200 साल बाद बदला गया बांग्लादेशी जेलों में जारी अंग्रेजों का मेन्यू, अब गुड़ और ब्रेड की जगह मिल रहा, ये …

बांग्लादेश की जेल में 200 साल बाद जलपान के मेन्यू में बदलाव किया गया है. अभी तक वहां औपनिवेशिक काल के ही मेन्यू का जलपान कराया जा रहा था.

बांग्लादेश के एक जेल अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देश की कारागार एवं दंड प्रणाली में सुधार के तहत जेलों के जलपान मेन्यू में यह सुधार किया गया है.

बांग्लादेश जेल निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी बजलुर राशिद ने बताया कि रविवार से देश के 81,000 से अधिक कैदियों को ब्रेड और गुड़ की जगह दूसरा जलपान दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि नए मेन्यू के अनुसार जलपान में सब्जियां, मिठाइयां, और खिचड़ी भी दी जा रही है.

जानकारी के अनुसार 18वीं सदी में ब्रिटिश शासकों ने कैदियों को ब्रेड और गुड़ जलपान में देने की शुरूआत की थी और तभी से यह सिलसिला लगातार चला आ रहा था. जेल में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और मात्रा को लेकर कैदी आए दिन शिकायत कर रहे थे.

 

पुलवामा : आतंकियों ने IED ब्लास्ट कर 44 राष्ट्रीय राइफल्स को बनाया निशाना, गोलीबारी जारी !

 

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में एक और खुलासा हुआ है कि बांग्लादेश की 60 जेलों में क्षमता सिर्फ 35,000 कैदियों की है लेकिन यहां क्षमता से कहीं ज्यादा कैदी रखे जाते हैं. हालांकि कई संगठन अक्सर इसकी आलोचना करते रहे हैं.

अधिकारी ने यह भी बताया कि कैदियों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से और भी कई बदलाव किए जा रहे हैं. नए मेन्यू का कैदियों ने स्वागत भी किया है. इतना ही नहीं सरकार ने कैदियों के लिए कम दर में फोन कॉल की व्यवस्था भी की है.

 

LIVE TV