₹ 200 करोड़ की शाही शादी में ‘बाबा रामदेव’ ने मेहमानों को करवाया योग

औली में हुई गुप्ता ब्रदर्स की 200 करोड़ की शादी पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। इस आलीशान शादी के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां हुई थीं, बाहूबली जैसे सेट लगाए गए थे, स्विटरलैंड से 5 करोड़ रुपये के फूल मंगवाए गए थे, 4.5 किलो की चांदी के बने निमंत्रण पत्र मेहमानों को भेजे गए थे। यही नहीं मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए हैलिकॉप्टरों की व्यवस्था की गई थी, औली के सभी होटेल्स और होम स्टे बुक कर लिए गए थे। यह भव्य शादी कैटरीना कैफ और बादशाह जैसे चर्चित सेलेब्स और बड़े हाई प्रोफाइल गेस्ट्स को लेकर भी सुर्खियों में रही। दो दिन पहले अजय गुप्ता ने बड़े बेटे सूर्यकांत की शादी दिल्ली के हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका के साथ पूरे धूमधाम से हो गई और इसके बाद बारी थी शशांक की। अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी शिवांगी जालान के साथ तय थी, जो दुबई के बिजनेसमैन विशाल जालान की बेटी हैं। गौरतलब है कि शशांक की शादी की रिंग सेरेमनी से पहले यहां योग गुरु बाबा रामदेव ने शिरकत की और बरातियों और मेहमानों को योग करवाया।
बाबा रामदेव ने सात बजे से एक घंटे तक मेहमानों को योग कराया। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण, स्वामी परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद सरस्वती महाराज भी मेहमानों और बरातियों ने योग करते नजर आए। इस दौरान फिल्म अभिनेता करनवीर ने भी योग किया और फिटनेस के गुर सीखे।
आमतौर पर शादी जैसी कार्यक्रमों में मेहमान सिर्फ दर्शक बनकर रह जाते हैं। डांस के अलावा उनकी कोई और एक्टिविटी नहीं होती। शादी में सर्व किया जाने वाला खाना भी काफी हैवी होता है। ऐसे में बाबा रामदेव की इस योगा क्लास से बारातियों को काफी फायदा हुआ। बाबा रामदेव के साथ सभी बारातियों और मेहमानों ने जोश में योग किए, साथ ही वजन काबू में रखने और खुद को फिट बनाए रखने के लिए टिप्स भी लिए।
ये होममेड हर्बल फेसवॉश आपको देगा आलिया भट्ट की तरह ग्लोइंग स्किन
औली को दुनिया के सबसे पॉपुलर ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन्स में शुमार किया जाता है। स्कीईंग का मजा लेने के लिए खासतौर पर सैलानी यहां आना पसंद करते हैं। ऐसी खूबसूरत लोकेशन पर योग के साथ शाही शादी अटेंड करने का मजा ही कुछ और है। इस भव्य शादी के इंतजाम देखकर इसकी तुलना आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की शादी से की जा रही है।
जब शशांक की शादी की रिंग सेरेमनी आयोजित की गई तो उस मौके पर इंडियन आइडल विनर और बॉलीवुड सिंगर अभिजीत सावंत के साथ कई और आर्टिस्ट्स ने अपनी परफॉर्मेंस से महफिल में मौजूद मेहमानों का दिल जीत लिया। वहीं उद्योगपति अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत और बहू कृतिका ने परिजनों के साथ बाबा बद्रीनाथ के दर्शन भी किए थे।
गुप्ता भाइयों के बेटों की इस रॉयल वेडिंग के चलते औली में इन दिनों काफी रौनक दिखाई दे रही है। शशांक और शिवांगी जालान की रिंग सेरेमनी के बाद मेहमानों को औली के दस नंबर टावर के पास लंच कराया गया। इस लंच में पारंपरिक डिशेज के साथ कई स्पेशल स्वीट डिशेज सर्व की गईं।
नहाने के पानी में मिलाएं इन चीज़ों को तो नहीं होगी स्किन प्रोब्लेम्स, साथ ही मिलेगा मेंटल पीस
रिंग सेरेमनी में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण, स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज, पूर्व मिनिस्टर अमृता रावत सहित कई मेहमानों ने शिरकत की। वहीं आज वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे और गुप्ता परिवार को बधाई दी।