स्वतंत्रता दिवस से पहले जेलों में छापेमारी, मोबाइल समेत 20 ग्राम गांजा बरामद
बिहार। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के आने से पहले सुरक्षा के मददेनज़र बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के जेलों में एक साथ छापेमारी की है। इन छापों में जेल परिसर से कई तरह की अवैध चीजें बरामद हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ही राज्य गृह मंत्रालय ने यह निर्देश जारी किए थे कि राज्य के सभी जेलों में एक साथ छापेमारी की जायें।
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनु महाराज ने बेऊर मॉडल सेंट्रल जेल पर छापा मारा लेकिन यहां जेल में कुछ भी गैरकानूनी सामान नहीं मिला। हालांकि सामान की जांच करने वाली मशीन खराब पाई गई और जेल के अधिकारी को तुरंत इसे ठीक कराने का आदेश दिया।
यह भी पढ़े: गेम का टास्क पूरा करने के लिए आठवीं के छात्र ने तीसरी क्लास की छात्रा से की छेड़खानी
मुजफ्फरपुर जेल की छापेमारी में मोबाइल समेत बरामद किया गया 20 ग्राम गांजा
वहीं जब टीम ने मुजफ्फरपुर जेल में छापा मारा तो मौके पर मोबाइल फोन, चार्जर, सिम कार्ड, कैंची और पेन ड्राइव समेत 20 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया।
एडिशनल डीजीपी एस के सिंघल ने जानकारी दी कि बिहार के 4 रेल पुलिस जेलों समेत कुल 44 पुलिस जेलों में छाप मारे गए. इन छापों में 91 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड, 56 मोबाइल चार्जर, एक पेन ड्राइव, 11 कार्ड रीडर, दो एसडी कार्ड, 13 ईयरफोन, 26 चाकू, सिगरेट के 6 पैकेट, 165 ग्राम गांजा और 10 चिलम, 96,602 रुपए और अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की गईं.