
रिपोर्ट- अमर सदाना
छत्तीसगढ़ : जिला गरियाबंद में मादक पदार्थों के अवैध तस्करी एवं नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत छूरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है |
छुरा पुलिस ने मुखबीर से सूचना पर चार पहिया वाहनों से गांजा की तस्करी करने वालो को छूरा थाना प्रभारी के. के. वर्मा ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल आरक्षक अनिल पांडेय एवं बलराम चौरे को आदेश कर तड़के सुबह 8 बजे खट्टी में नाकाबंदी कराया |
उक्त नाकाबंदी में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी | जिस पर 2 वाहनो क्रमांक CG 04 HN 3455 एवं OD 17 C 7565 की सघन चेकिंग की गई |
गाँजे से भरा ट्रक लावारिस हालत में मिला, 8 क्विंटल गांजा हुआ बरामद !
जिसमें से 24 पैकेट से 21 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया गया | उक्त वाहन में बैठे हुए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर सदानंद भोई पिता बैगुन भोई उम्र 32 वर्ष ओड़िशा, समीरा साहू पिता किशोर साहू उम्र 26 वर्ष उड़ीसा , कमललोचन पिता कुलेश केवट उम्र 22 वर्ष बताया |
इस तरह से अपनी जानकारी दी और गांजा को रायपुर की ओर ले जाना बताया | मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत धारा 20 ख (।।) (c) नारकोटिक् एक्ट पंजीबद्ध कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया |