2-18 साल के बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी, सब्जेक्ट एक्सपर्ट समिति सहमत

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 3 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में सब्जेक्ट एक्सपर्ट समिति ने एक बड़े फैसला लिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट समिति ने 2-18 साल के बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। इससे यह साफ हो जाता है कि भारत कोरोना वायरस के खिलाफ कितनी तेजी से लड़ाई लड़ रहा है। अगर यह ट्रायल सफल होता है तो बच्चों को भी टीका लगाया जा सकेगा। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चर्चा की जा रही है। वहीं इसे लेकर कहा जा रहा है कि इससे सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को ही। ऐसे में यह ट्रायल बेहद अहम साबित हो सकता है।

LIVE TV