2 किलो चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, कई शहरों में करती थी चरस की सप्लाई

Report:- Akhileshwar Tiwari/BALRAMPUR

बलरामपुर जिले की तकरीबन 80 किलोमीटर की सीमा भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को छूती है। यह सीमा न केवल भारत से नेपाल का रोटी-बेटी का रिश्ता बनाता है। बल्कि इसके जरिए अवैध और प्रतिबंधित चीजों का व्यापार भी धड़ल्ले से किया जाता है। इसके जरिए शराब व मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से की जाती है।

महिला तस्कर गिरफ्तार

जिसे ना तो सिविल पुलिस रोक पा रही है। ना ही सीमा सुरक्षा बल के जवान। बलरामपुर जिले में एक बार फिर पचपेड़वा पुलिस ने तकरीबन पचास लाख रुपए का चरस को बरामद किया है। पैदल रास्ते से एक नेपाली महिला द्वारा खुली सीमा के जरिए 2 किलो चरस भारत स्थित हरिहरपुर गांव में मुखबिर की सूचना के आधार पर बलरामपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया है।

2 किलो चरस बरामद-

मामला बलरामपुर जिले के  पचपेड़वा थाने से जुड़ा हुआ है। यहां पर भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तंबोला पुल बहत ग्राम हरिहरपुर पर अंतरराष्ट्रीय तस्कर कमला पत्नी मुक्त बहादुर थापा, निवासी – कस्बा बुटवल, थाना भैरवा जिला रुपईडीहा, नेपाल राष्ट्र को गिरफ्तार किया गया।

बलरामपुर में 88 लाभार्थियों को मिली आवास की चाभी, लाभार्थियों में महिला दिव्यांगजन तथा अति गरीब परिवार शामिल

इसके पास से पचपेड़वा पुलिस ने 2 किलो चरस बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत तकरीबन 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा कमला से जब पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह अब तक 7-8 बार दिल्ली, जयपुर आदि शहरों में चरस की सप्लाई कर चुकी है।

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि  पचपेड़वा पुलिस द्वारा एक गुड वर्क सामने आया है जिसमें एक नेपाली महिला को तकरीबन 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है । कमला नाम की इस महिला  के ऊपर पचपेड़वा थाने में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत करा कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

LIVE TV