BHU प्रॉक्टर ने दी लड़कियों को खुली आजादी, कपड़ों और शराब पीने पर नहीं लगेगी रोक

BHU प्रॉक्टरनई दिल्ली। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में नए चीफ रोयाना सिंह ने लड़कियों की आजादी को लेकर कुछ आदेश जारी किए है।

इस आदेश में रोयाना ने लड़कियों को अपने मन के कपड़े पहनना, शराब पीना और हॉस्टल के मेस में नॉन वेज खाने की खुली छूट दी है।

बता दें कि बीएचयू के 101 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब कोई महिला चीफ प्रॉक्टर पद के लिए चुनी गई है।

BHU के कुलपति ने दी चेतावनी, कहा- जबरदस्ती छुट्टी पर जाने से अच्छा मैं इस्तीफा दे दूंगा

इसके साथ ही रोयाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में एनाटॉमी की प्रफेसर भी हैं। रोयाना 80 के दशक में फ्रांस के शहर रोयन में नौ साल तक रह चुकी हैं।

वहीं नए प्रॉक्टर रोयाना का कहना है कि सभी लड़कियों की उम्र 18 साल से ज्यादा है, तो ऐसे में हम उन पर ड्रिंक ना करने की रोक को क्यों लगांए?

वीडियो : मौलाना की बदजुबानी से ठनक गया हिन्दुओं का माथा, ‘श्रीराम’ को बता दिया ‘अल्लाह की पैदाइश’

साथ ही रोयाना का मानना है कि लड़कियों के कपड़े पर रोक लगाना मानो खुद पर रोक लगाने जैसे होगा और अगर कोई लड़की अपनी सुविधानुसार कपड़े पहनती है तो किसी को भी आपत्ति होनी चाहिए।

वहीं एक सवाल पर रोयाना ने कहा कि जहां तक मैं जानती हूं कि मेरे मेडिकल हॉस्टल में वेजिटेरियन डाइट तभी मिलती थी जब ज्यादा संख्या में लड़कियां इसकी मांग रखती हैं और वहीं दूसरी लड़कियां विशेष दिनों में ही नॉनवेज खाती हैं। इसके साथ ही कैंपस में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

LIVE TV