
हाथरस। सरकार लड़कियों की सुरक्षा के लिए कितने भी कानून क्यों न बना दे। लेकिन लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है। जिसको लेकर इंसानियत शर्म से झुक जाती है। ऐसे ही मानवता को शर्मसार करने वाला मामला हाथरस में सामने आया है।
यूपी के हाथरस जिले में हैवानियत का शिकार दलित लड़की जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। आपको बता दे हैवानों ने गैंगरेप के बाद उसकी जीभ काट दी और इतना हा नहीं उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। जिसके बाद पीड़ित एक हफ्ते तक बीहोश रही। वहीं पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही चार युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि वर्तमान में पीड़िता 13 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में जूझ रही है। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट करते हुए वेंटिलेटर पर रखा गया है। लगातार पीड़िता की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।