भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 185 नए केस, 1 की मौत, देश में 3,428 एक्टिव केस
वैश्विक महामारी कोरोना से चीन में जहां हाहाकार मचा है वहीं इस मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत भरी की खबर है। वही भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। एक्टिव केस मामूली रूप से घटकर 3,428 हो गए, कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ (4,46,77,302) पहुंच गई है।
देश में कोरोना से अबतक 5 लाख 30 हजार 695 लोगों की जान जा चुकी है. डेली पॉजिटिव रेट 0.56 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि वीकली पॉजिटिव रेट 0.16 प्रतिशत आंकी गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 35,173 लोगों की टेस्टिंग हुई हैं। इनमें सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।
डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज
देश में अब तक कुल कोरोना से रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,43,179 हो गई, जबकि डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज किया गया है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.05 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।