अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हिरण की मौत

b8860e0c-797a-4a2c-af83-4a661551a59aमेरठ : परतापुर थाने के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हिरण की मौत हो गई। अचानक सडक पर आया हिरण सडक पार कर रहा था। तभी उसे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही हिरण की मौत हो गई। सूचना के कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV