कुख्यात योगेश भदौड़ा और ऊधमसिंह के बीच दोबारा गैंगवार होने की आशंका बढ़ी

मेरठ :- कुख्यात योगेश भदौड़ा और ऊधमसिंह के बीच दोबारा गैंगवार होने की आशंका बढ़ गई है। ऊधम की पत्नी गीतांजलि की गिरफ्तारी के बाद गैंग का टारगेट भदौड़ा के साथी हैं।
ऊधम के शूटर मनीष उर्फ अन्ना ने बागपत कचहरी में योगेश भदौड़ा समेत कई अपराधियों की हत्या करने की चेतावनी दी है। मामले की जानकारी लगने पर आईजी और डीआईजी ने दोनों गैंग के शूटरों का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है।
गीतांजलि और चार शार्प शूटर विदित विहान, अनिल कुमार, फकरूद्दीन उर्फ भूरा, और अंबुज चौहान की गिरफ्तारी के बाद ऊधम गैंग में खलबली मच गई है। मंगलवार को ऊधम का शूटर मनीष उर्फ अन्ना बागपत कचहरी में पेशी पर आया था। उसने चेतावनी दी कि जेल से छूटने के बाद योगेश भदौड़ा और उसके मददगारों से निपटा जाएगा।
अन्ना की चेतावनी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। पुलिस के अधिकारी भी योगेश और ऊधम में दोबारा से गैंगवार छिड़ने का अंदेशा जताने लगे हैं। अन्ना ने मीडिया से फोन पर बातचीत की। उसने कहा कि गीतांजलि को मोहरा बनाकर विरोधी गैंग सक्रिय होना चाहता है। इससे पहले ऊधम की मां सुमित्रा ने आरोप लगाया था कि गीतांजलि की योगेश भदौड़ा, सुंदर भाटी और एक सपा नेता की मिलीभगत से गिरफ्तारी हुई है।

जेल से चलता है गैंग:
योगेश भदौड़ा और ऊधमसिंह जेल से ही गैंग चला रहे हैं। इसकी जानकारी पुलिस, प्रशासन और जेल प्रशासन को भी है, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। आईजी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया था कि फकरूद्दीन उर्फ भूरा की मुलाकात ऊधम से जेल में हुई थी। ऊधम ने तभी उसको रंगदारी मांगने का जिम्मा सौंपा था। फकरूद्दीन ने ऊधम गैंग को सक्रिय रखने के लिए डॉक्टर, व्यापारी और उद्योगपति से रंगदारी मांगनी शुरू कर दी थी।
मेरठ और बिजनौर जेल पर नजर
योगेश भदौड़ा सिद्धार्थनगर और ऊधमसिंह लखनऊ जेल में बंद है।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV