चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा एक शातिर शराब तस्कर, शराब बरामद

रिपोर्टर–दर्पण शर्मा

गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र सहजादपुर तिराहे पर सुबह समय करीब आठ बजे के लगभग चैकिंग कर रहे एसआई पंकज यादव व उनकी टीम की नज़र तेज़ गति से पुलिस से बचकर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार पर पड़ी तो पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी बड़ी बहादुरी से उनके पिछे लगा उसे कुछ ही दूरी पर रोक कर दबोच लिया। गाड़ी की डिग्गी की तलाशी लेने पर पहुँची को उसमे से अरूणाचल मार्क अवैध शराब की पच्चीस पेटी बरामद हुई। स्विफ्ट डिजायर कार को अपने कब्ज़े मे लेते हुए पुलिस ने चालक को हिरासत मे ले लिया और थाने ले आई। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम लोकेश कुमार पुत्र देवरथ निवासी खानपुर थाना जानी बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लोकेश को जेल भेज दिया है।

LIVE TV