#Missing मोटो जी4

WhatsApp-Image-20160503 (2)नई दिल्ली:
मोटोरोला ने पिछले साल जुलाई में मोटो जी 3 लॉन्च किया था। इस साल कंपनी मई में नेक्स्ट जेन स्मार्टफोन मोटो जी4 (Moto G4) लॉन्च करने जा रही है। मोटो जी (जेन 4) के लिए कंपनी ने ट्विटर पर #Missing हैशटैग के साथ लोगों को टीज करना शुरू कर दिया है। नया मोटो जी अपनी परफॉर्मेंस और कीमत के साथ कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण फोनों में से एक होने जा रहा है। आने वाले दिनों में मोटो जी 4 के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी, लेकिन लॉन्च से पहले ही मोटो जी 4 की काफी कुछ चर्चा शुरू हो चुकी है।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV