युवक पर आधा दर्जन व्यक्तियों ने धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप ये घायल किया
मेरठ : जानी खुर्द के सिवाल खास में युवक पर आधा दर्जन व्यक्तियों ने धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप ये घायल कर दिया। घायल के पिता ने प्राण घातक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
बागपत जनपद के अमीनगर सराय निवासी हरिमोहन का पुत्र राहुल कस्बा सिवाल खास में व्यापार करता हैं और सपरिवार यहीं पर रहता हैं। राहुल बीती शाम को घर के बहार खड़ा था। राहुल से कस्बे के कुछ व्यक्ति रजिंश रखते हैं। राहुल से रजिंश रखने वाले आधा दर्जन व्यक्ति धारदार हथियार लेकर राहुल के पास पहुंचे और बिना कुछ कहे धार दार हथियारों से हमला कर दिया।
राहुल हमलावरों के हमले से गंभीर रूप से घाायल हो गया। राहुल पर हमला होता देख अन्य व्यापारी व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। घना मे घायल हुए राहुल को कस्बा वासी मेरठ लेकर पहुंचे और भर्ती कराकर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानाकरी पर घायल के राहुल के पिता हरिकिशन ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए दबिश दे रही है। आग की बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते स्कूटी पूरी तरह जल गई।
संवाददाता :- अक्षय कुमार