उर्वशी सीख रहीं मार्शल आर्ट

URएक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी अगली फिल्म के लिए मार्शल आर्ट और किक बॉक्सिंग सीख रही हैं। बताया जा रहा है कि उर्वशी की अगली फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। उर्वशी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वह इन दिनों एक्शन फिल्म की तैयारी कर रही हैं। सूत्र ने कहा, उर्वशी जल्द ही एक्शन सीक्वेंस करती हुई नजर आने वाली हैं। इन दिनों उर्वशी इस किरदार के लिए तैयारी कर रही हैं। उन्होंने अपनी डाइट में काफी बदलाव किया है। साथ ही उन्होंने वर्कआउट करना भी ज्यादा कर दिया है।
उर्वशी और इस फिल्म से जुड़े अन्य लोग अभी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं करना चाहते। ये लोग अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। वैसे बता दें कि उर्वशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड में एक एक्शन फिल्म से ही की थी। उर्वशी ने बॉलीवुड में डेब्यू सनी देओल के अपोजिट एक्शन फिल्म सिह साब दि ग्रेट से की थी। इसके बाद उर्वशी भाग जॉनी भाग, ग्रेट ग्रैंड मस्ती और मिस्टर ऐरावता में भी नजर आईं, लेकिन पहचान उन्हें सनम रे से मिली। इसी साल रिलीज हुई सनम रे में उर्वशी सेकेंड लीड में थीं।

LIVE TV