Delhi Police में है बंपर वैकेंसी, मौका निकलने से पहले करें आवेदन

Delhi Policeनई दिल्ली। Delhi Police (दिल्ली पुलिस) ने कैपेसिटी सपोर्ट ऑफिसर एवं सोशल वर्कर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें.

योग्यता

स्नातक डिग्री (सोशल वर्क) / मास्टर डिग्री (सोशल वर्क / साइकोलॉजी / काउन्सलिंग) + 2-4 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

रिक्त पदों की संख्या

64 पद

केंद्र सरकार से कॉलेज और विश्वविद्यालयों को मिलेगी स्वच्छता रैकिंग

पदों के नाम

  1. कैपेसिटी सपोर्ट ऑफिसर (Capacity Support Officer)
  2. सोशल वर्कर (Social Worker)

इंटरव्यू की तिथि एवं समय

Post-1 : 28-07-2017 एवं 29-07-2017

Post-2 : 09-08-2017 से 11-08-2017 को सुबह 09:30 AM से

आयु सीमा क्या है

पोस्ट-1 के लिए उम्मीदवार की आयु 25-40 और पोस्ट-2 के लिए उम्मीदवार की आयु 22-45 साल के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

इस Govt Job के लिए इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.

डब्‍ल्‍यूबीएचआरबी भर्ती : स्‍टाफ नर्स  ग्रेड द्वितीय पदों पर वेकेंसी

सैलरी

नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –

पोस्ट-1 : 40,000 /- रुपये

पोस्ट-2 : 25,000 /- रुपये

आवेदन कैसे करें

इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा. डॉक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता जानने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें.

LIVE TV