मिश्रिख – मनरेगा श्रमिकों का कराये रजिस्ट्रेशन

सीतापुर ।विकास अधिकारी राजमणिवम॔ ने बलाक परिसर मे सेक्रटरी व रोजगार सेवकों विकास कार्यो को लेकर समीक्षा  बैठक के दौरान तालाब भराये गये कि नही । जिसमे अधिकांश तालाबों मे अभी तक पानी नही भराया जा सका है, नलकूपो की नंबरिग का काय॔ भी सभी ग्रामो पूरा नही हो सका ।मनरेगा मे अधिकांश गांव के डिमांड भी नही लगाए गए थे , समीक्षा बैठक के पूर्व उक्त सभी विन्दुओ की प्रगति ठीक न।होने के कारण नाराजगी जाहिर की है । और एक मई को श्रमिक दिवस मनाया जाएगा ।इसके दौरान जिन श्रमिकों के पचास दिन पूण॔ हो गये है, उनकी सूची फीड कराकर फीडिगसोमवार को होनी चाहिए । वृक्षारोपण का चिन्हाकन अभी तक पूरा नही हो सका । बैठक मे अनुपस्थित रहे कम॔चारियो का एक दिन का वेतन रोकने के निदेश दिए गए ।

LIVE TV