विकासनगर पुलिस ने आज जानकीपुरम निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

लखनऊ: विकासनगर पुलिस ने आज जानकीपुरम निवासी तीन आरोपियों सिद्धार्त मोहन, विशाल सिंह, आयुष आनंद को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मने तो मुख्या आरोपी आकाश राठौर ने “धूम” फ़िल्म और “किक” फ़िल्म से प्रभावित हो कर 14 लड़को का अपना रफ़्तार नाम से गैंग बनाया था। जिसमे ये रोड पर स्टंट मारपीट और छिनौती जैसी वारदात कर के बड़ी आसानी से निकल जाया करते थे। इस रफ़्तार गैंग ने लखनऊ के कई पोस छेत्र जैसे अलीगंज, मड़ियांव,विकासनगर,इन्द्रानगर, हसनगंज,जानकीपुरम, महानगर जैसे छेत्रो में घटना करना काबुल।
गिरफ्त में आये आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फ़ोन, 2100 रूपये नगद, दो मोटरसाइकिल, लूट के पर्स आदि पुलिस ने बरामद किये है।

LIVE TV