जिला विज्ञान क्लब

  • मऊ के तरफ से जनपद में लोहिया ग्रामों, आपदा प्रभावित क्षेत्रो में विज्ञान जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मऊ: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय परिषद उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब,मऊ के तरफ से जनपद में स्थित लोहिया ग्रामों, अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्रामों तथा आपदा प्रभावित एवं विछड़े ग्रामों विज्ञान जन जागरूकता एवं लोकप्रिय कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है जिसके प्रथम चरण में आपदा प्रबंधन अल्पसंख्यक समुदाय हेतु स्वरोजगार विषयक प्रशिक्षण तथा भू-जल संरक्षण हेतु विकास खण्ड दोहरीघाट के सुग्गी चैरा, भैरोपुर, हैबतपुर, मलिन बस्ती हकीकतपुरा तथा विकास खण्ड रतनपुरा के सेहबरपुर ग्राम में कार्यक्रम कराये गये इस कार्यक्रम में उपस्थित विज्ञान संचालकों को एवं शासन द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। इसके अन्तर्गत जल संरक्षण, कौशल विकास, जननीय सुरक्षा, उर्जा संरक्षण, मनरेगा, महिला सुरक्षा, कृषक पंजिकरण, मृदा परिक्षण, राज्य पोषण मिशन तथा स्वरोजगार के विषय में आम लोगों केा जानकारी दी जा रही है। विज्ञान की उपयोगिता एवं महत्व को आम नागरिकों तक पहुंचाना एवं समाज से गरीबी भूख एवं अन्याय को समाप्त करने हेतु देश के वैज्ञानिकों के व्यक्तित्व व कृतित्व के विषय में लोगों को बताकर एक स्मृद्ध, आत्म निर्भर सुखी तथा न्यायप्रिय समतामूलक समाज एवं प्रदेश के निर्माण हेतु आम लोग को जागरूक किया जा रहा है।

LIVE TV