16 साल पुरानी एक आदत को लेकर चर्चा में प्रियंका….
एजेंसी/ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल अभिनेत्री प्रियका चोपड़ा जो की अभी हाल फ़िलहाल अपनी हॉलीवुड फिल्म के शेड्यूल में काफी व्यस्त है तथा सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आजकल ‘क्वांटिको’ और ‘बेवॉच’ की शूटिंग में काफी व्यस्त है. इसके अलावा आजकल प्रियंका चोपड़ा अपनी एक आदत को लेकर भी काफी चर्चा मे बनी हुई है.
जी हां आपको हम बता दे की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की बचपन की एक आदत है जो वह छोड़ना नहीं चाहती. यह हम नहीं कह रहे बल्कि उनके द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर कह रही है और खुद प्रियंका भी. दरअसल प्रियंका कैमरे को पोज देते हुए अपनी कलाई के सहारे सहजता से बैठती है. अपनी इस आदत को याद करते हुए उन्होंने 16 साल पहले की एक तसवीरे इंस्टाग्राम पर साझा की जब वह मात्र 17 साल की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे हमेशा की तरह कलाई पर आराम करना पसंद है.
17 की उम्र से अब तक.’ गौरतलब है की अभी हाल ही में भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों जब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित हुई थी, इसके बाद सभी की और बॉलीवुड की इस अभिनेत्री की खूब वाह-वाही हो रही थी परन्तु उस समय वह अपने पिता का याद कर रही थी.