प्रधान को सिपाही ने किया अपमानित, विरोध में प्रदर्शन

  • रतनपुरा चौकी पर भाई की जगह पहुंचे प्रधान रमेश चौहान को थप्पड़ मारने का मामला

मऊ : भाई को पुलिस द्वारा बुलाये जाने पर मामला जानने 24 अप्रैल को रतनपुरा चौकी पहुंचे नगवा के प्रधान रमेश चौहान को सिपाही ने थप्पड़ जड़ दिया। इस अपमान से आहत प्रधान ने सोमवार को ग्रामीणों संग कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप जाँच कर दोषी पुलिसकर्मी व मूकदर्शक बने रहे चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे प्रधान रमेश चौहान ने बुलंद आवाज से बताया कि उनके छोटे भाई दिनेश चौहान का ससुराल पक्ष से शादी को लेकर चल रहा वाद न्यायालय में विचाराधीन है। गत 24 अप्रैल को चौकी प्रभारी रतनपुरा द्रारा सिपाही भेज कर दिनेश को बुलवाया गया। इसकी जानकारी होने पर ग्राम प्रधान रमेश चौहान पुलिस चौकी रतनपुरा पहुंचे। वहां लक्ष्मीकांत शर्मा नामक सिपाही ने गाली देते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। जमानत न हो पाने वाले फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी। वहां मौजूद चौकी प्रभारी मूकदर्शक बने रहे।

LIVE TV