15 शहरों में पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, वितरण का कार्य शुरु

देश के प्रधानमंत्री द्वारा किए गए ऐलान पर काम तेजी से शुरु हो गया है। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण के अभियान को सफल बनाने के लिए हर राज्य में अलग-अलग टीमों की गठन किया जा चुका है। इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट में बने कोविशील्ड टीके की पहली खेप दिल्ली समेत 15 शहरों में बीते मंगलवार को पहुंच गई। आपको बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से सुबह 5:45 बजे टीके की 56.5 लाख खुराक के 478 डिब्बे 3 ट्रंकों में भर हवाई अड्डे पहुंचाए गए थे।

यह पूरा काम भारी पुलिस सुरक्षा के साथ किया गया। सभी शहरों में ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से टीके को भंडारण कक्ष तक ले जाया गया। वहीं अब यहां से इन टीकों को ब्लॉक और जिला स्तर पर सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर पहुंचाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए 16 जनवरी से यह अभियान चालाया जाएगा।

बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट से कोरोना वैक्सीन को रवाना करने से पहले उसकी पूजा की गई और साथ ही देश को कोरोना से मुक्ति करने की कामना भी की गई। वैक्सीन के हवाई अड्डे पहुंचते ही उन्हें उड्डयन मंत्रालय की ओर से एयर इंडिया, स्पाइस जेट, इंडिगो और गो एयर के 09 विमान से 13 शहरों के लिए रवाना किया गया। यदि बात करें इन 13 शहरों की तो इनमें चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, पटना, बंगलूरू, लखनऊ, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ शामिल हैं।

LIVE TV