छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी कमांडर समेत 14 नक्सली मारे गए, अमित शाह ने बताई बड़ी सफलता..

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी जयराम उर्फ ​​चलपथी सहित 14 लोग मारे गए है।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी जयराम उर्फ ​​चलपथी सहित 14 लोग मारे गए है। इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ से कोबरा और ओडिशा से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम शामिल थी। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ अभी भी जारी है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा, “नक्सलवाद को एक और करारा झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद आज अपनी अंतिम सांस ले रहा है।”

बता दे की यह अभियान छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व वन में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था, जो ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से सिर्फ पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

LIVE TV