चीफ जस्टिस ने दिखाया जिगरा, कही ऐसी बात कि सौ बार सोचेंगे मोदी

चीफ जस्टिस नई दिल्‍ली। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया खेहर ने शनिवार को कहा कि हमारा देश अजीब है। यहां जितना बड़ा क्रिमिनल होता है, उसकी पहुंच उतनी ऊंची होती है। चीफ जस्टिस का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि देश की न्‍याय व्‍यवस्‍था कितनी खोखली हो चुकी है।

न्‍यायालय में क्रिमनल को मिलती है राहत, पीड़ित को मिलती है सिर्फ तारीख पर तारीख

यहां अपराधी, आतंकी को लाभ मिलता है और पीडि़त को मिलती है सिर्फ तारीख पर तारीख। खेहर ने कहा,  मैंने कभी नहीं देखा कि कोई आतंक का दोषी,  सुप्रीम कोर्ट से फेल हुआ है। केश के रिव्यू में हम न्याय पाने की उस सीमा तक पहुंचे,  जहां तक पहुंचा जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा, मुझे कई साल से इस बात का आश्चर्य है कि पीड़ित का क्या होता होगा?  उस परिवार का क्या होता होगा,  जिसे चलाने वाला चला गया? मालूम हो कि चीफ जस्टिस खेहर को बेहद ईमानदार न्‍यायाधीशों में गिना जाता है।

साथ ही उन्‍हें पढ़ाई के दौरान उल्‍लेखनीय प्रदर्शन के लिए स्‍वर्ण पदक से भी सम्‍मानित किया गया था। माना जाता है कि सिख समुदाय से आने वाले वे देश के पहले न्‍यायाधीश हैं।

LIVE TV