13 साल बाद बैक स्ट्रीट बॉयज़ का भारत में कॉन्सर्ट, डीएनए वर्ल्ड टूर के तहत भारत में करेगा परफॉर्म

मशहूर अमेरिकी बॉय बैंड ‘बैकस्ट्रीट ब्वॉयज’ एक बार फिर से सुर्खियों में है।13 साल बाद अमेरिकी बॉय बैंड ‘बैकस्ट्रीट ब्वॉयज’ भारत में परफॉर्म करने जा रहा है। अमेरिकी बॉय बैंड ‘बैकस्ट्रीट ब्वॉयज’ ने एलान किया है कि वह अपने ‘डीएनए वर्ल्ड टूर’ के तहत भारत में 13 साल बाद परफॉर्म करेगा।

अमेरिकी ब्वॉय बैंड ‘बैकस्ट्रीट ब्वॉयज’ भारत के दो शहरों में परफॉर्म करेंगे।पहले 4 मई को ‘बैकस्ट्रीट ब्वॉयज’ मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में और फिर 5 मई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। 13 साल बाद भारत में परफॉर्म करने को लेकर अमेरिकी ब्वॉय बैंड ने कहा कि वे भारत में अपने परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें यह बैंड पिछली बार भारत में 2010 में आया था।

एजे मैकलीन, होवी डोरो, केविन रिचर्डसन के साथ निक कार्टर और ब्रायन लिटरेल ने साल 1993 में एक साथ मिलकर ‘बैकस्ट्रीट ब्वॉयज’ बैंड की शुरूआत की थी।बैंड ने आखिरी बार साल 2010 में भारत का दौरा किया था।इस बार इस विश्व प्रसिद्ध बैंड को देश में BookMyShow, Live Nation ला रहा है।

आपको बता दें कि डीएनए वर्ल्ड टूर अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी, अपनी आवाज और आई वांट इट दैट वे, एवरीबडी और एज लॉन्ग एज यू लव मी,’डोंट गो ब्रेकिंग माई हार्ट’, ‘चांस’ और ‘नो प्लेस’ जैसे हिट के गानों के लिए जाना जाता है। इसका हालिया एल्बम डीएनए भी हिट रहा है।

LIVE TV