उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर 12 घंटे में दूसरी बार मालगाड़ी बेपटरी हुई। इससे रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों की टीम जांच करने मौके पर पहुंची है। वहीं रेलवे कर्मचारियों की टीम मरम्मत कार्य में जुटी हुई है। अम्बाला डिवीजन के डीआरएम गुरिंदर मोहन सिंह ने बताया कि जांच कमेटी गठित कर दी गई है। पता किया जा रहा है कि जिस ट्रेक पर देर रात मरम्मत कर दी गई थी और ट्रायल भी करा लिया गया था तो फिर से ट्रेन बेपटरी कैसे हुई।

मुरादाबाद की तरफ से आ रही मालगाड़ी सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले सबसे पीछे का डिब्बा पटरी से उतर गया और करीब आधा किलोमीटर तक यह बेपटरी ही चलता रहा। इस कारण रेलवे ट्रैक के बीच में लगे 25 से ज्यादा स्लीपर भी टूट गए। हादसा होने पर रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। यह हादसा शुक्रवार को शाम करीब सवा पांच बजे हुआ। कोयला लादकर मुरादाबाद की तरफ से मालगाड़ी अंबाला की तरफ जा रही थी। सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पहले कोर्ट रोड पुल के पास से जब मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर सात की तरफ ले जाया जा रहा था, तभी मालगाड़ी का पिछला डिब्बा बेपटरी हो गया। वहां से प्लेटफार्म तक यह डिब्बा बेपटरी ही रहा। मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था, उस कारण ट्रैक के बीच स्लीपर पर पहिया चलने के कारण तेज आवाज भी हुई। इसी बीच किसी तरह गाड़ी को रोक लिया गया। रेलवे स्टेशन से अधिकारी और कर्मचारियों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। बाद में मरम्मत कार्य के लिए टीम बुलाई गई। जिस डिब्बे के पहिये पटरी से उतरे थे, उसको मालगाड़ी से अलग किया गया।