12 कब्रों के बीच बना यह रेस्टोरेंट है बहुत लक्की, यहां लोग मनाते है…

12 कब्रों के बीच बना यह रेस्टोरेंटनई दिल्ली। अक्सर लोग ऐसी जगह जाने से डरते हैं जहां पर कब्रिस्तान या श्मशान घाट बना हो। लेकिन गुजरात में एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जहां लोग कब्रों के बीच जश्न मनाते नजर आते हैं। जी हां, अहमदाबाद में लाल दरवाजा के पास एक ‘न्यू लकी’ नाम का रेस्टोरेंट है, जहां लगभग 12 कब्रें बनी हुई है। लेकिन फिर भी लोग यहां बिना किसी डर के आते हैं और बड़ें मजे से खाने खाते हैं और पार्टी करते हैं।

बता दें कि इन 12 कब्रों के आस-पास लोहे की छड़ें लगाई गई है। इस रेस्टोरेंट के मालिक कृषणनन कुट्टी है। जिनका कहना है कि जब हमने पहली बार यहां रेस्टोरेंट खोलने का फैसला लिया था तो 12 कब्रों को हटाने के बजाय इसके आस-पास कुर्सी-मेज लगाने का फैसला किया। और यह हमारे लिए काफी लक्की साबित हुआ क्योंकि इसके बाद हमारा बिज़नेस काफी तेजी से चलने लगा।

केरल लव जिहाद मामला : सुप्रीम कोर्ट पहुंची हादिया, दर्ज कराएगी अपना बयान

यह कब्रें पुराने मुस्लिम कब्रिस्तान की हैं जिसके बारे में किसी को ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन इलाके के कुछ बुजुर्गों का मानना है कि ये कब्र किसी सूफी-संत के शिष्यों की है। रेस्टोरेंट का मालिक हर रोज साफ-सफाई करने के बाद सबसे पहले इन कब्रों पर फूल और चादर चढ़ाता है।

LIVE TV