12 वीं और बीए पास छात्रों के लिए ये है सबसे बड़ी खुशखबरी, जल्द से जल्द यहां करें आवेदन

12वीं पास व बीए कर कर चुके लड़के-लड़कियों के लिए नौकरियों का पिटारा खुला गया है। करीब पांच हजार पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है और सैलरी हजारों में होगी।

12 वीं और बीए

हरियाणा सरकार ने क्लर्क के 4858 पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। ग्रुप सी के ये पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। 24 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 8 जुलाई 2019 रात 11 बजकर 59 मिनट तक चालू रहेगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 20 जून को पद भरने की अधिसूचना जारी की थी। 11 जुलाई 2019 फीस जमा करने की अंतिम तिथि है।

सामान्य श्रेणी में 2354 पद भरे जाएंगे। इनमें 1929 पद नॉन एक्स सर्विसमैन के हैं। एक्ससर्विस मैन के लिए 348 और ईएसपी यानि खेल कोटे में 77 पद भरने हैं। एससी श्रेणी में 913 पद भरे जाएंगे। इनमें 753 पद नॉन एक्स सर्विसमैन, 116 एक्ससर्विसमैन और 44 खेल कोटे के हैं। बीसीए श्रेणी में 709 पद भरने हैं, जिनमें से 547 पद नॉन एक्स सर्विसमैन, 113 एक्स सर्विसमैन और 49 खेल कोटे से भरे जाएंगे। बीसीबी में 511 पद और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 371 पद सरकार भरेगी।

लेडी डॉन को बरेली STF और सुरसा पुलिस ने पकड़ने में पाई सफलता, बड़ी गाड़ियों से लिफ्ट लेकर करती थी लूट

योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं और ग्रेजुएशन की हो।

उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए। उम्र में छूट के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी: 100 रुपये (हरियाणा में रहने वाली महिलाओं के लिए- 50 रुपये)
रिजर्व कैटेगरी- 25 रुपये (हरियाणा में रहने वाली महिलाओं के लिए- 13 रुपये)
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है

दिल्ली में मौसम विभाग ने दो दिन बाद बारिश का अलर्ट किया जारी…

कैसे करना होगा आवेदन
उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी
5200-20200 रुपये + 1900 रुपये ग्रेड पे, पे लेवल-2 = 19900 रुपये

 

LIVE TV