100 करोड़ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया होगी पार, इस दौरान होगा भव्य कार्यक्रम

कोरोना से लड़ने के लिए भारत काफी जोरों शोरों से टीकाकरण अभियान चला रहा हैं। जिससे अगर तीसरी लहर आएं भी तो किसी भी तरह का नुकसान ना हो। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत कुछ ही दिनों मे 100 करोड़ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेगा।

दूसरी लहर में काफी लोगों की मौत हो गई थी जिसके कारण देश के सभी लोग काफी भयभीत थे और तीसरी लहर की आने के बारे में सोच रहे थे। सभी लोग यहीं अनुमान लगा रहे थे कि तीसरी लहर आएगी या नहीं। लेकिन जिस तरह से भारत सरकार वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा कर रही हैं। उसे देख कर तो यही लग रहा हैं कि तीसरी लहर शायद ही आएं। वहीं खबरों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया हैं कि कुछ ही दिनों में वैक्सीन काफी ज्यादा मात्रा मे उपलब्ध हो जाएगी और बहुत जल्द ही देश 100 करोड़ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पार कर लेगा।

वहीं बच्चों की भी वैक्सीन पर काम किया जा रहा हैं हांलाकि बच्चों की वैक्सीन उपलब्ध हो गई हैं लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि अभी संतोषजनक डाटा सामने नहीं आया हैं। इसलिए जब तक संतोषजनक डाटा नहीं आ जाता बच्चों की वैक्सीन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने के बाद भारत सरकार दिल्ली के ऐतिहासिक इमारतों पर भारत का ध्वज फहराने का कार्यक्रम करेगी। वहीं  भारत सरकार ने एक और फैसला लिया जिसमें पूरे भारत को वैक्सीनेशन करने के बाद बचे हुए वैक्सीन को दूसरे देश को मुहैया कराया जाएगा। जिसमें नेपाल, बांग्लादेश, ईरान, म्‍यांमार शामिल हैं।

LIVE TV