टेनिस खेलने वाले की होगी लम्‍बी उम्र, ये खतरनाक बीमारियां छू भी नहीं पाएंगी

टेनिसनई दिल्‍ली। वैज्ञानिकों ने एक सोध किया है जिसमें मनुष्‍य की आयु में वृद्धि को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। दावा किया गया है कि अगर आप टेनिस खेलते हैं तो दिल की बीमारी और मामूली रोगों से आप कभी ग्रसित नहीं हो सकते हैं। वहीं दौड़ने और भागने वाले खेलों से शरीर पर कोई फर्क भी न पड़ने की बात की गई है।

जिसका मतलब यह है कि अगर आप फुटबाल या कोई और खेल खेलते हैं तो बीमारी होने की संभावना है, लेकिन अगर आप टेनिस खेलते हैं तो आप कभी भी किसी गंभीर बीमारी का शिकार नहीं होंगे।

आंकड़ो के मुताबिक हर खेल का दायरा तय कर दिया गया है कि किस खेल को खेलने से आपके शरीर में कितने प्रतिशत प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।

  • टेनिस खेलने वालों की जिंदगी में मरने के चांस 47 फीसदी कम हो जाते हैं।
  • तैराकी करने वालों की जिंदगी में 27 फीसदी मरने के चांस कम।
  • साईकल चलाने वालों की जिंदगी में रिस्‍क 15 फीसदी रह जाता है।

इस सब आंकड़ों से नतीजा यह निकलता है कि टेनिस आपकी आयु बढ़ाती है और साथ ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी।     

LIVE TV