इन 10 आदतों की वजह से नहीं मिल पाती देवी-देवताओं की कृपा
कुछ लोग चाहे जितना भी कमा लें लेकिन उन्हें पैसों की कमी हमेशा ही बनी है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. ज्योतिष की मानें तो कुंडली के दोष होने पर या गलत आदतों की वजह से भी देवी-देवताओं की कृपा नहीं मिल पाती है और व्यक्ति गरीब बना रहता है. लेकिन कई ऐसी आदतें हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए.
इन आदतों से बच कर रहना जरूरी
गंदे बिस्तर पर सोना.
दांत साफ न करना और रोज स्नान नहीं करना.
पूजा में टूटा सामान रखना.
मेहमान आने पर नाराज होना.
दांत से नाखून चबाना.
फटे हुए कपड़े पहनना.
फूंक मार के दीपक बुझाना.
नदी तालाब को गंदा करना.
गाय और बैल को झाड़ू से मारना.
मध्य रात्रि और अंधेरे में भोजन करना.