इजरायल ने निभाई दोस्ती, भारत को दिया ऐसा हथियार कि चीन और पाक हो जाएंगे तबाह

10 हेरोन टीपी ड्रोननई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इजरायली यात्रा का असर अब दिखने लगा है। इजरायल ने भारत को 10 हेरोन टीपी ड्रोन देने का फैसला लिया है। यह ड्रोन हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल से लैस है। इसे किलर ड्रोन भी कहा जाता है। इसकी मारक क्षमता को देखते हुए इसे भारत के लिए अहम माना जा रहा है।

अल-कायदा ने इस खूंखार आतंकी को सौंपी जम्मू-कश्मीर की कमान, चंडीगढ़ से पूरी की थी इंजीनियरिंग

भारत इस ड्रोन की मदद से न केवल पाक अधिकृत इलाकों में आतंकी कैम्पों को नेस्तनाबूद कर सकता है बल्कि वहां छिपे आतंकियों पर भारत से ही निशाना लगाया जा सकता है।

हेरोन टीपी ड्रोन की तुलना अमेरिका के प्रिडेटर और रीपर ड्रोन से की जाती है। यह लगातार 30 घंटे तक उड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें लगे कैमरे खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में माहिर हैं। हवा से ही आतंकी ठिकानों की पहचान की जा सकती है और उस पर निशाना लगाकर उसे ध्वस्त किया जा सकता है।

यह ड्रोन किसी भी मौसम में एक टन वजन उठाकर 45000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है। यह एक मानव रहित ड्रोन है। इसे उड़ाने के लिए किसी पायलट की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि एक कंट्रोल रूम में बैठा ऑपरेटर ही इसे कंट्रोल कर सकता है। यह ड्रोन 370 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।

 

LIVE TV