अल-कायदा ने इस खूंखार आतंकी को सौंपी जम्मू-कश्मीर की कमान, चंडीगढ़ से पूरी की थी इंजीनियरिंग

अलकायदा का चीफ कमांडरनई दिल्ली। ओसामा बिन लादेन के आतंकी संगठन अलकायदा ने जम्मू-कश्मीर में पहली बार किसी आतंकी को अपना चीफ कमांडर नियुक्त किया है। इस आतंकी का नाम जाकिर मूसा बताया जा रहा है। जाकिर भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी की तरह ही एक जाना पहचान नाम है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने खुद इस खबर की पुष्टि की है।

भारत को मिटाने के लिए बनाया था बड़ा प्लान, पर एक्शन के रिएक्शन से डर गया पाकिस्तान

वहीँ अलकायदा की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले चैनल ग्लोबल इस्लामिक मीडिया फ्रंट ने भी जाकिर को जम्मू-कश्मीर में अलकायदा का चीफ कमांडर बनाए जाने की पुष्टि की है।

ख़बर के अनुसार अब अलकायदा के भारतीय सेल को अंसार गजवा-उल हिंद कहा जाएगा।

डीजीपी एसपी वैद्य ने एक अख़बार को दिए बयान में कहा कि ‘सोशल मीडिया पर कुछ आया है, हम इस बारे में जानकारी इक्ट्ठा कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा ‘जाकिर मूसा अलकायदा से जुड़ा नाम है, लेकिन इससे कुछ नहीं बदलता, एक आतंकी हमारे लिए आतंकी ही है, चाहे वो किसी भी संगठन का हो।’

वहीँ जम्मू-कश्मीर पुलिस घाटी में किसी भी सक्रिय आतंकी संगठन की मौजूदगी से इंकार करती है। लेकिन कई बार पत्थरबाजों को इस्लामिक स्टेट के झंडों के साथ देखा गया है।

जन्नत की कुंवारी हूरों के लिए जेब में ‘तोहफा’ लेकर धमाका करते हैं आतंकी

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अलकायदा के मूसा को घाटी में अपना चीफ बनाने से बाकी आतंकी संगठनों में दरार पड़ सकती है। क्योंकि यूनाडेटड जिहाद काउंसिल के मुखिया सैयद सलाहुद्दीन का हमेशा से कहना है कि कश्मीर में किसी भी अतंर्राष्ट्रीय संगठन जैसे कि इस्लामिक स्टेट या फिर अल कायदा की जरूरत नहीं है और न ही हम उनकी मौजूदगी चाहते हैं।

बता दें कि यूनाडेटड जिहाद काउंसिल कश्मीर में भारत के खिलाफ काम कर रहे आतंकी संगठनों का सामूहिक प्रतिनिधित्व करता है।

उल्लेखनीय है कि जाकिर मूसा, आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से हिज्बुल की कमान संभाल रहा था। मूसा का मकसद हमेशा से कश्मीर में शरीयत कानून स्थापित करना रहा है। मूसा का भाई डॉक्टर है और वो भी अपने पिता की तरह एक इंजिनियर है। मूसा ने चंडीगढ़ के एक कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की है।

LIVE TV