10 उपग्रहों के साथ ISRO लॉन्च करेगा PSLV-C49, जानिए पूरा शेड्यूल

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। इसरो का कहना है कि वह आज दोपहर को 3:02 मिनट पर 10 उपग्रहों के साथ PSLV-C49 को लॉन्च करेगा। बताया जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग को लेकर शुक्रवार से ही योजना बनायी जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक PSLV-C49 देश का रडार इमेजिंग उपग्रह है जो अपने साथ 10 अन्य विदेशी उपग्रहों को लेकर अतंरिक्ष में जाएगा। इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से की जाएगी। आपको बतादें कि विदेशी उपग्रहों में लक्समबर्ग (क्लोओस स्पेस द्वारा 4 मैरीटाइम एप्लीकेशन सैटेलाइट), लिथुआनिया (1-प्रौद्योगिकी डेमन्स्ट्रेटर) और साथ ही यूएस (4-लैमुर मल्टी मिशन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट) शामिल हैं जिन्हें अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।


भारत का पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल अपने 51वें अभियान में अन्य देशों के नौ सैटेलाइटों के साथ भारत के पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS-01 (Earth Observation Satellite EOS-01) को लॉन्च करेगा। जिसको लेकर ISRO के एक वैज्ञानिक ने बताया कि EOS-01 अर्थ ऑब्जरवेशन रिसेट सैटेलाइट का ही एक अपग्रेडेड वर्जन है। साथ ही बताया कि इस सैटेलाइट में सिंथेटिक अपर्चर लगाया गया है जिसकी सहायता से हम किसी भी मौसम व किसी भी समय पृथ्वी का हाल जान सकते हैं। यदि बात करें इस सौटेलाइट की खासिय के बारे में तो यह सैटेलाइट बादलों के बीच भी पृथ्वी की स्पष्ट तस्वीर ले सकता है। वैज्ञानिक ने बताया कि इस सैटेलाइट से ना ही सिर्फ तस्वीर निकाल सकते हैं बल्कि देश की सीमाओं पर निगरानी भी कर सकते हैं। साथ ही बताया कि इस सैटेलाइट को भविष्य में आपदा प्रबंधन के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। यह भी बताया कि इस के माध्यम से खेती का भी अनुमान लगाया जाएगा जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।

LIVE TV