1 जून से 9वीं से 12वीं तक के खुल सकते हैं स्कूल, सरकार ने दिए ये संकेत

हरियाणा में कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। राज्य में रिकवरी रेट 94.38 पहुंच गया है। ऐसे यहां अब संकेत मिल रहे हैं कि 1 जून, 2021 से 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खेले जा सकते हैं। राज्य सरकरा जल्द इस मामले पर फैसला ले सकती है।

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने कोरोना के कारण जून की गर्मी की छुट्टी पहले ही घोषित कर चुकी है। जो 31 मई, 2021 को समाप्त हो जाएंगी। ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए कुछ दिशानिर्देशों के तहत स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है।

गौरतलब है कि हरियाणा के हर जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। ऐसे खबरें आ रही है कि शिक्षा निदेशालय ने 1 जून से स्कूल खोल सकता है। अगर 1 जून से स्कूल खुलते हैं तो सभी स्कूलों को DoE द्वारा जारी किए गए कोविड निर्देशों का पालन करना होगा। कोविड दिशा-निर्देशों के मुताबिक एक बैंच पर एक ही छात्र बैठाया जाएगा। इसके साथ ही मास्क लगाना, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनर से बॉडी टेम्परेचर नापना आदि भी पहले की तरह स्कूलों में लागू रहेंगे।

LIVE TV