फ़ोन पर आशिक़ी पड़ी भारी, महिला ने कॉल करके ऐंठे लाखों रुपए

देवास में फिर कुछ लोग हनी ट्रैप के शिकार हो गए। इस बार महिला से परेशान एक फरियादी की पत्नी और दूसरे फरियादी ने खुद जहर खा लिया। उसके बाद परेशान लोगों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

पुलिस ने धारा 384 में एक महिला और उसके परिवार पर केस दर्ज किया है। महिला ने लोगों को पहले कॉल करके उलझाया और उसके बाद लाखों रुपये ऐंठ लिए। इस बार हनी ट्रैप में 10 से 12 लोग शिकार हुए हैं। कोतवाली पुलिस फिलहाल प्रकरण की जांच कर रही है.

देवास जिले में हनी ट्रैप का मामला फिर से सामने आया। एक महिला ने कई लोगों के साथ पहले मीठी मीठी बातें कीं, उसके बाद संबंध बनाए और फिर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठ लिए। यह सिलसिला यहीं तक नहीं रुका। महिला पुलिस और वकील के नाम से लोगों को धमका कर उनसे पैसे ऐंठती रही। एक फ़रियादी की पत्नी ने इस महिला के फ़ोन से परेशान होकर जहर खा लिया। एक अन्य फ़रियादी खुद जहर खा चुका है। पुलिस ने सभी की सनसनीखेज दास्तान सुनकर महिला को आरोपी बनाते हुए 384 की धारा लगाई है। अब उसके बाद पुलिस अन्य लोगों से पूछताछ कर इस केस की जांच जारी रखेगी।

LIVE TV