फ़िल्मी स्टाइल में गैंगस्टर कुलबीर को उसी के साथी ने मारी गोली, वफादार साथी को कुचला

जैसे हम गैंगस्टर फिल्मों में देखते हैं कि अंत में गैंगस्टर को उसी बिरादरी के लोग गाड़ी में भून कर चले जाते हैं। वैसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला बुधवार को पंजाब के बठिंडा का गांव नरुआना में जहाँ गैंगस्टर कुलबीर नरुआना को उसी की गाड़ी में गोलियों से भून दिया गया। उसको बचाने के लिए आगे आए उसके एक वफादार साथी को आरोपी ने गाड़ी से रौंद डाला। इस पुरे घटनाक्रम से इलाके में अफरातफरी मच गई।  

बठिंडा के गांव नरुआना उस वक्त गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा जब वहीं के एक पुख्यात गैंगस्टर कुलबीर नरुआना को उसी के साथी तलवंडी साबो ने गोलियों से छल्ली कर दिया। कुलबीर उस समय अपनी गाड़ी में ही बैठा हुआ था जब उसे ताबड़तोड़ गोलियों का सामना करना पड़ा। कुलबीर को बचाने के लिए सामने आया उसका साथी चमकौर सिंह को भी आरोपी ने नहीं बक्शा। चमकौर को गाड़ी से कुचल दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के अन्य साथियों ने उस पर फायरिंग की। आरोपी को एक गोली लगी लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गैंगस्टर कुलबीर नरुआना अपने साथी मन्ना के साथ था। मन्ना ने चाय पीने की इच्छा जाहिर की। इस पर नरुआना ने अपने एक साथी को चाय लेने घर के अंदर भेज दिया और खुद मन्ना के साथ अपनी गाड़ी में बैठ गया। जैसे ही कुलबीर ने गाड़ी के दरवाजे बंद किए तो मन्ना ने एक-एक कर चार गोलियां उसके सीने में उतार दी। कुलबीर की मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की अवाज सुनकर कुलबीर का दूसरा साथी चमकौर सिंह आगे आया तो आरोपी ने पहले उसके पैर पर गोली मारी और फिर उसे गाड़ी के नीचे कुचल डाला।

LIVE TV