फ़र्ज़ी तरीके से तैनात शिक्षकों पर कार्यवाही

रूड़की. हरिद्वार जिले में फर्जी शिक्षकों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। अब तक 25 से अधिक शिक्षक एसआईटी जांच में फर्जी पाए गए हैं। जिससे शिक्षा विभाग में भी हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं पिछले दिनों रुड़की ब्लाक में चार शिक्षकों के मूल निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर उनकी सेवाएं समाप्त की गई हैं, जिनमें तीन शिक्षक एक ही स्कूल में तैनात थे।  साथ ही शिक्षकों के ख़िलाफ मुकदमे दर्ज भी किए गए हैं।

लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल शिक्षा विभाग पर उठना भी लाज़मी है कि इतने लंबे समय से शिक्षक स्कूल के बच्चों को पढ़ा रहे थे, लेकिन उनपर आज तक कार्यवाही क्यों नही की गई है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्पाल सैनी का कहना है कि कई शिक्षकों के फर्ज़ी प्रमाण पत्रों के मामले में सेवाएं समाप्त की गई हैं। साथ ही कई और शिक्षकों की जाँच एसआईटी में चल रही है, उसके बाद कार्यवाही की जाएगी। फर्ज़ी तरीके से जिन शिक्षकों को तैनाती मिली होगी उनके ख़िलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV