होली 2020: इस होलिका दहन ये उपाय करने से हो जाएंगे सभी दोष दूर…
हर साल होली हम सभी हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं. ये खुशी का पर्व माना जाता है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. रंग और पानी से सजा ये त्यौहार आपके लिए दुख और हताशा न लाए इसके लिए जानिए कुछ उपाय. साथ ही जानते हैं शुभ मुहूर्त…
इस बार होलिका दहन 9 मार्च को किया जाएगा वहीं होली का पर्व 10 मार्च को मनाया जाएगा.
होली 2020 शुभ मुहूर्त –
संध्या काल में- 06 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 49 मिनट तक
भद्रा पुंछा – सुबह 09 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक
भद्रा मुखा : सुबह 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक
घर में अगर हैं ये 5 वास्तुदोष तो आज ही उनसे पाएं छुटकारा, घर में बंद हो जाएंगी कलह
होलिका दहन के उपाय –
(1) आप सभी को बता दें कि होलिकादहन और उसके दर्शन से शनि-राहु-केतु के दोषों से शांति मिलती है।
(2) कहा जाता है होली की भस्म का टीका लगाने से नजर दोष और प्रेतबाधा से मुक्ति मिलती है।
(3) कहते हैं घर में भस्म चांदी की डिब्बी में रखने से कई बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती हैं।
(4) ऐसा कहते हैं कि कार्य में बाधाएं आने पर आटे का चौमुखा दीपक सरसों के तेल से भरकर कुछ दाने काले तिल के डालकर एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालें। इसी के साथ होली की अग्नि से जलाकर घर पर से ये पीड़ित व्यक्ति पर से उतारकर सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आएं तथा हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश करें।
(5) कहा जाता है जलती होली में तीन गोमती चक्र हाथ में लेकर अपने (अभीष्ट) कार्य को 21 बार मानसिक रूप से कहकर गोमती चक्र अग्नि में डाल दें तथा प्रणाम कर वापस आएं।