घर में अगर हैं ये 5 वास्तुदोष तो आज ही उनसे पाएं छुटकारा, घर में बंद हो जाएंगी कलह
दिनभर काम से लौटने के बाद हम थोड़ी देर के लिए शांति चाहते हैं. चाहते हैं कि कोई झगड़ा न हो और न ही किसी तरह का विवाद हो. असली सुकून घर पर ही मिलता है और इसलिए जरुरी है कि घर में नकारात्मकता नहीं होनी चाहिए. लेकिन अक्सर यह देखने को मिलता है कि किसी के घर में छोटी-बड़ी बात को लेकर विवाद होता रहता है या फिर घर के सदस्य बीमार रहते हैं. इन बातों के पीछे आपके घर में रह रहे वास्तुदोष हो सकता है इसलिए आइए जानते हैं क्या होते हैं 5 ऐसे वो दोष.
1- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा घर के अन्य दरवाजों से बड़ा होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर उस घर में हमेशा पैसों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।
2-घर के किसी भी बेडरूम में वॉश बेसिन नहीं होना चाहिए।
3-बाथरूम में या वॉश बेसिन का नल से पानी नहीं टपकना चाहिए। यह भी वास्तु संबंध दोष होते हैं।
4-घर के आस-पास अगर कोई सूखा पेड़ या बिजली का खंभा है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। यह भी वास्तु दोष का कारण बनता है और घर में आर्थिक परेशानियां आती हैं।
5- घर में टूटा कांच और बिखरा हुआ सामान नेगेटिव एनर्जी फैलती है इससे परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।