होली के जश्न में डूबा प्रदेश, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ढोल नगाड़े पर किया भंगड़ा

आज पूरा देश होली के जश्म में डूबा हुआ है। इस पावन अवसर पर देश के तमाम राजनेता ख़ुशी से झूमते नज़र आ रहे हैं। ऐसा ही एक तस्वीर सामने आई है जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगाड़े पर भंगड़ा करते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, मंगलवार शाम उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान ढोल नगाड़े पर उप मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी कार्यकर्ता और साथ में व्यापारियों ने भांगड़ा किया और बधाइयां भी दी।

प्रदेश में होली और शब ए बारात के मद्देनजर डीजीपी मुख्यालय ने प्रदेश में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश के जिलों को 1160 जोन एवं 3243 सेक्टर में बांटा गया है। इनमें राजपत्रित अधिकारियों व मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है।

LIVE TV