होंडा ने दिवाली पर दिया तोहफा, तीन साल के इंतजार के बाद लॉन्च की ये शानदार कार

होंडानई दिल्ली। होंडा अकॉर्ड के दिवानों के लिए खुशखबरी। कंपनी ने लम्बे इंतजार के बाद कार के हाइब्रिड वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार ने तीन साल बाद भारतीय बाज़ार में वापसी की है। अब इस कार को हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है और कंपनी के दावे के मुताबिक होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

होंडानई होंडा अकॉर्ड को सीबीयू रूट के ज़रिए भारत लाया जाएगा। हाइब्रिड इंजन लगे होने की वजह से कार की कीमत काफी ज्यादा है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस कार का मुख्य मुकाबला टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से है लेकिन, नई अकॉर्ड की कीमत टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से करीब 6 लाख रुपये ज्यादा है। टोयोटा कैमरी हाइब्रिड के अलावा इस कार का मुकाबला नई ऑडी ए4, मर्सिडीज़-बेंज़ सी-क्लास, और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ से है।

होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड में ग्लॉस ब्लैक और क्रोम का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। कार में एलईडी हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी फॉग लैंप, 18-इंच टू टोन डायमंड कट व्हील, एलईडी कॉम्बिनेशन टेललैंप, बिल्ट-इन स्प्वॉयलर लगाया गया है। ये कार चार रंगों – व्हाइट ऑर्किड पर्ल, ल्यूनर सिल्वर मेटैलिक, मॉडर्न स्टील मेटैलिक और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल में उपलब्ध होगी। कार में इंफोनेटमेंट सिस्टम, पैसेंजर साइड कैमरा, टू-स्टेज क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।होंडा

मुंबई में होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड की एक्स-शोरूम कीमत 40.57 लाख रुपये और नवी मुंबई में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 40.14 लाख रुपये रखी गई है। इस कार में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन और 1.2 के डब्ल्यू, लिथियम इऑन बैटरी लगाया गया है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 145 बीएचपी का अधिकतम पावर और 175 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं, में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 184 बीएचपी का पावर और 315 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन और मोटर के पावर आउटपुट को मिलाकर ये इंजन 212 बीएचपी का पावर देता है।

 

LIVE TV