हॉकी वर्ल्ड लीग: जर्मनी को हराकर फाइनल में पहुंचा आस्ट्रेलिया
भुवनेश्वर| मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने शनिवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी को 3-0 से हराकर हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल्स के फाइनल में जगह बना ली है।
हॉकी वर्ल्ड लीग का फाइनल रविवार को
रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में उसका सामना अर्जेटीना से होगा। मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन ने शुक्रवार को मेजबान भारत को 1-0 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें : धर्मशाला वनडे : रोहित की कप्तानी में भारत करेगा विजयी शुरुआत!
आस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में डायलान वोदरस्पून ने 42वें, जेरेमी हेवार्ड ने 48वें और टॉम विकहैम ने 60वें मिनट में गोल किए।
यह भी पढ़ें : INDvsSL : वनडे में जाधव का स्थान लेंगे सुंदर
2008 और 2012 ओलम्पिक का स्वर्ण जीतने वाली जर्मन टीम अब कांस्य पदक के लिए होने वाले मुकाबले में भारत से भिड़ेगी। यह मैच भी रविवार को खेला जाएगा।