
राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का सड़कों को लेकर किया गया एक वादा काफी वायरल हो रहा है। मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की सभा का यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। मंत्री ने यह बयान राजस्थान के झुंझुनू जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए दिया है। इस सभा में खासा संख्या में लोगों की मौजूदगी थी।

गौरतलब है कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार की सड़कों को ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी के गालों की तरह बनाने का वादा किया था। ऐसा ही वादा राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कर डाला है। उन्होंने झुंझुनू में सभा के दौरान कहा कि प्रदेश की सड़के कटरीना कैफ के गालों की तरह बननी चाहिए।
मंत्री जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही लोगों ने सलमान खान, विक्की कौशल सबको याद कर लिया है। यूजर्स यहां तक कह रहे हैं कि हेमा मालिनी के गालों के बाद हम दूसरी पीढ़ी कटरीना में शिफ्ट हो गए हैं।
यह आए लोगों के कमेंट