देश में पहली बार एक ही फ़ोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे

हुवावे पी9मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन हुवावे पी9 को देश में लांच कर दिया है। पिछली ख़बरों के मुताबिक़ उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी पी9 प्लस भी पेश करेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

हुवावे पी9

हुवावे पी9स्मार्टफोन भारत में 39,999 रुपये में बुधवार से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।

कंपनी ने जानकारी दी है कि भारत में इस हैंडसेट का सेरामिक व्हाइट, प्रेसडीज गोल्ड और टाइटेनियम गोल्ड कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा।

हुवावे पी9 को अप्रैल महीने में हुवावे पी9 प्लस के साथ लॉन्च किया गया था। दोनों ही स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं जिन्हें लाइका के साथ मिलकर बनाया गया है।

इन स्मार्टफोन में एफ/2.2 अपर्चर वाले 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मौजूद हैं। इनमें से एक कैमरा कलर तस्वीरें कैपचर करता है और दूसरा मोनोक्रोम तस्वीरें। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे भी दिए गए हैं।

हुवावे का यह नया स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। याद रहे कि चीन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे फिलहाल भारत में उपलब्ध कराया जाएगा।

स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन की बॉडी एल्यूमीनियम से बनी है और यह हुवावे द्वारा बनाए गेए नेक्सस 6पी जैसा अहसास दिलाती है। फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर है। पी9 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। पी9 का डाइमेंशन 145×70.9×6.95 मिलीमीटर और वजन 144 ग्राम है।

हुवावे पी9 स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है।

फोन हुवावे के किरिन 955 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी880 एमपी4 है।

LIVE TV