हुआ खुलासा! ट्रेन से लेकर सड़क तक इन पांच घटनाओं में भीड़ का गुस्से वाला चेहरा आया सामने…

आज के समय चोरी की वारदात पर पुलिस ने कोई शिकंजा अभी तक नही कसा हैं. वहीं देखा जाये तो बच्चे चोरी की अफवाहे भी काफी फ़ैल रही हैं। ऐसी ही एक खबर सामने आई हैं जिसे सुनका सब चौक गये हैं. बतादें की चोरी करते वक्त अगर चोर पकड़ा जाये तो जनता अपना हाथ साफ करने में पीछे नहीं हटती हैं. कुछ लोग तो भीड़ की पिटाई से अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

 

 

ऐसे में ऐसी 5 बड़ी घटनाएं ट्रेन से लेकर सड़क तक से सामने आई हैं जिनमें लोगों ने छात्र से लेकर महिलाओं तक को बच्चा चोर समझ लिया। सिर्फ गुरुवार(29 अगस्त) को ही कई घटनाएं गाजियाबाद से लेकर बुलंदशहर तक में सामने आई हैं।

छात्रसंघ, महासंघ व छात्र परिषद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई, 9 सितंबर को हो सकते हैं चुनाव

वहीं गाजियाबाद से सटे मोदीनगर में ट्रेन में सफर कर रहे केरल निवासी एमएससी के छात्र से जहरखुरानी गिरोह ने लूटपाट की। लूट की शिकायत करने मोदीनगर स्टेशन पर उतरे पीड़ित को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पीड़ित की भाषा नहीं समझ पा रही थी। बाद में उसे गंतव्य भेजने की व्यवस्था की गई।

केरल निवासी राहुल एमएससी का छात्र है। वह बृहस्पतिवार को दून एक्सप्रेस से देहरादून जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच उसे किसी ने कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया और पांच हजार रुपये व अन्य सामान लूट लिया। होश में आने पर राहुल मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर उतर गया। जैसे ही वह पटरी पर चला तो लोगों को लगा कि वह आत्महत्या करने के लिए ट्रैक पर जा रहा है। लोगों ने उसे पकड़ लिया लेकिन उसकी भाषा समझ में नहीं आई।

लेकिन इसी बीच बच्चा चोर की अफवाह पर लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। कुछ समझदार लोगों ने राहुल को पब्लिक से बचाकर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस भी राहुल की भाषा नहीं समझ पाई। बाद में किसी तरह राहुल ने अपनी व्यथा पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को गंतव्य भेजने की व्यवस्था की।

इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा का कहना था कि घटनाक्रम जीआरपी से जुड़ा है। जीआरपी चौकी प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने के बाद प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही बुलंदशहर के सिकंदराबाद के गांव अंधेल में लोगों ने बच्चा चोर के शक में युवक के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से युवक को बचाया। पुलिस ने मौके से हिरासत में लिए गए आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं बृहस्पतिवार की सुबह एक युवक औद्योगिक क्षेत्र के गांव अंधेल में पहुंच गया। अनजान युवक को गांव में घूमता देख ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर-बच्चा चोर का शोर मचाते हुए घेर लिया।

दरअसल ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची डायल-100 के पुलिसकर्मियों से बड़ी मुश्किल से भीड़ से युवक को बचाया। इस दौरान ग्रामीणों की डायल-100 पुलिस के साथ काफी खींचतान हुई। सूचना पर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं गाजियाबाद के मोदीनगर में बृहस्पतिवार दोपहर निवाड़ी रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल के आसपास चक्कर लगा रहे मंदबुद्धि युवक को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पीट दिया। निवाड़ी रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल के बाहर बृहस्पतिवार को एक युवक घंटों से चक्कर काट रहा था।

दरअसल जहां भीड़ से छुड़ाकर युवक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने छानबीन की तो युवक मंदबुद्धि निकाला। परिजनों को बुलाकर युवक को उनके हवाले कर दिया। परिजनों ने कोई भी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। वहीं, प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा का कहना है कि अफवाह फलाने वालों से सावधान रहें। थाना खुर्जा देहात प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 27 अगस्त को वह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। वहीं इसी दौरान वह क्षेत्र के गांव अगौरा के निकट पहुंच गए। जहां पुलिस ने देखा तो भीड़ एक युवक के साथ बच्चा चोरी के शक में मारपीट कर रही थी। युवक मंदबुद्धि का था। पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।

 

 

LIVE TV