गर्मियों में अगर धरती पर स्वर्ग पाना है तो यहां जरुर जाए

हिल स्टेशन गर्मियों की छुट्टियां आने के महीनों पहले से कहां घुमने जाना है इसकी तैयारी सभी के दिमाग में चलती रहती है. गर्मी की छुट्टी के लिए हिल स्टेशन से बेहतर जगह क्या होगी. वो हरी भरी वादिया, वो बर्फीले पहाड़, वो ठंडी हवाए, सोच कर ही आनंद का अनुभव होने लगता है. और इन खूबसूरत नजारों को और भी करीब से अगर आपको महसूस करना है तो बूटिंग से बेहतर क्या होगा. पहाड़ों और झरनों के बीच बोटिंग आपकी की छुट्टियों को चार चाँद लगायेगी.

  1. नैनीताल.

हिल स्टेशन

नैनीताल में कुदरती नजारों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। कोई यहाँ छुट्टियाँ मनाने आते है तो कोई हनीमून. पहाडों के बीचो-बीच बनी यह झील ताजगी का अहसास दिलाती है। अगर आप एडवेंचर स्पोर्ट्स शौकीनों है तो नैनीताल स्वर्ग से कम नहीं है. यहां का नैनीताल याट कल्ब नौकायन परंपरा और विरासत को सहेजे हुए है. यहां हर साल राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर की नौका दौड़ होती है. गर्मी के मौसम में नैनीताल की झील में स्विमिंग कॉम्पटीशन भी आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा कैनोइंग और कयाकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी इस खूबसूरत झील में होते रहते हैं.

  1. दमदमा झील,हरियाणा

हिल स्टेशन

खूबसूरत अरावली पहाड़ी में सैलानियों के लिए एडवेंचरस एक्टिविटी की शुरुआत हो गई है। दमदमा झील पर बोटिंग और मस्ती करने के लिए दिल्ली और एनसीआर आदि के लोगों को अब भरपूर मौका मिलेगा. एडवेंटर के शौकिन लोगों के लिए यह बहुत अच्छी जगह है। यहां पर आप पैडल बोट,मोटर बोट और रो बोट का भी मजा ले सकते हैं।ज्यादा गर्मी में यह झील सूख जाती है।

  1. कुमारकोम झील,केरल

हिल स्टेशन

कुमाराकोम सुंदर केरल के सबसे अधिक लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। केरल की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील, वेम्बानाड झील के तट पर बसा कुमारकोम अपने प्राचीन और मोहक सुंदरता से दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है। केरल में कुमारकोम झील का नजारा बेहद खूबसूरत है। कुमारकोम के हाउसबोट इसे अन्य पर्यटक स्थलों से अलग करते हैं। लाखों पर्यटक हाउसबोट का आनंद लेने तथा अपना समय बिताने और जलभराव की शांति और सौंदर्य का आनंद लेने के लिए इस जगह पर आते हैं। दिन भर हाउसबोट पर घूमने या रात भर घूमने की सुविधायें भी उपलब्ध हैं जिनका चयन यात्री अपने बजट के अनुसार कर सकते हैं।

4.डल झील,श्रीनगर

हिल स्टेशन

श्रीनगर का नाम लेते ही डल झील की तस्वीर आंखों के सामने उभरती है। डल झील श्रीनगर ही नहीं कश्मीर का एक प्रतीक हैं। इसे भारत की सबसे सुंदर झीलों में माना जा सकता है यहाँ अगर कोई भी खुद को बोटिंग करने से नहीं रोक सकता. इस झील का लुफ्त उठाना है तो बोटिंग करना ना भूले.

LIVE TV