हिलेरी क्लिंटन ने एफबीआई से माँगा ई-मेल जांच का विवरण

हिलेरी क्लिंटनवाशिंगटन| अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने शुक्रवार को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) से कहा कि वह उनके निजी सर्वर से संबंधित ई-मेल की जांच के बारे में संपूर्ण तथ्यों का खुलासा करे। सीएनएन के मुताबिक, आयोवा में एक संवाददाता सम्मेलन में क्लिंटन ने कहा, “चूंकि मतदान जारी है, इसलिए अमेरिकियों को तत्काल संपूर्ण तथ्यों को जानना जरूरी है।”

हिलेरी क्लिंटन की माँग

उन्होंने कहा, “यह अत्यावश्यक है कि ब्यूरो बिना विलंब किए जांच से संबंधित जानकारियों की विस्तार से जानकारी दे, चाहे वह जो भी हो।”

एफबीआई निदेशक जेम्स कोमे ने शुक्रवार सुबह सांसदों से कहा है कि ब्यूरो उनके निजी सर्वर से भेजे गए नए ई-मेल की जांच कर रहा है। निदेशक की इस टिप्पणी के बाद हिलेरी की यह पहली टिप्पणी है।

नए ई-मेल की जांच एंथनी विनर मामले की जांच का हिस्सा है।

विनर डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। एक नाबालिग लड़की को अभद्र संदेश भेजे जाने का मामला सामने आने के बाद वह हाल में क्लिंटन की सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी हुमा अबेदीन से अलग हुए हैं।

एफबीआई इस बात की जांच कर रही है कि इन नए ई-मेल का हाल में बंद किए गए क्लिंटन के सर्वर की जांच पर कोई असर पड़ा है या नहीं।

क्लिंटन ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि ई-मेल की जांच से जुलाई में आए निष्कर्ष नहीं बदलेंगे।

ट्रंप ने एक रैली में कहा, “हिलेरी क्लिंटन का भ्रष्टाचार एक ऐसे पैमाने पर है, जैसा हमने पहले कभी नहीं देखा है। हमें राष्ट्रपति कार्यालय के खिलाफ आपराधिक मामले को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए।”

एक साल तक चली ई-मेल मामले की जांच जुलाई में खत्म हो गई। जांच में क्लिंटन के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं बना और न्याय विभाग ने जांच बंद कर दी।

LIVE TV