हिलेरी की जयपुर वाली ननद ने कहा- भाभी जीतीं तो पूरे गांव में बाटूंगी लड्डू

हिलेरी की जीतजयपुर। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिलेरी की जयपुर वाली ननद भी अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ गई हैं। जी हां, क्लिंटन के पिंकसिटी से बहुत ही गहरे रिश्ते हैं। ऐसे रिश्ते जिन्हें ना तो यहां के लोग भुला सकते हैं और ना ही वहां के पूर्व प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन व उनकी पत्नी स्वंय हिलेरी। उनका कहना है कि हिलेरी की जीत पर लड्डू बाटेंगी।

दरअसल, सन 2000 में अमेरिका के राष्ट्रपति जब भारत दौरे पर थे तो वह जयपुर के नायला गांव में भी आए तो यहां आने के बाद वह रिश्तों के ऐसे बंधन में बंध गए कि उनका जन्मभर का रिश्ता इस गांव से जुड़ गया। नायला आए बिल क्लिंटन ने यहां की स्थानीय निवासी मोहनी देवी से राखी बंधवाकर उन्हें अपनी बहन बनाया। जिसके बाद बिल क्लिंटन 2002 में फिर से नायला आए और अपनी बहन मोहनी से मिलने उनके घर भी गए। इसके बाद मोहनी का रिश्ता क्लिंटन से ऐसा जुड़ा कि उन्होंने अपने भाई के लिए हर साल रक्षासूत्र रक्षाबंधन को भेजना शुरू कर दिया।

मोहनी देवी ने बताया कि यहां हम वोट तो नहीं दे सकते लेकिन पूरा गांव मिलकर मेरी भाभी हिलेरी की जीत के लिए दुआ कर रहा हैं। मैं हर साल उन्हें राखी भेजती हूं और मेरे लिए व मेरे गांव के लिए इससे खुशी की बात क्या होगी कि मेरी भाभी मेरे भाई की तरह की अमेरिका की राष्ट्रपति बने। लेकिन मैं जीत की दुआ के साथ उनसे जीतने के बाद यह आग्रह करूंगी कि वह मेरे से और मेरे गांव वालों से मिलने हिलेरी के साथ मेरे गांव फिर से आए। भाई तो दो बार आ चुके है लेकिन भाभी का राष्ट्रपति बनने के बाद यहां इंतजार रहेगा। पहले जब आए तो भाई अपनी बेटी चेल्सी को साथ लाए थे अब चाहती हूं कि पूरे परिवार सहित साथ आए।

हिलेरी जीतीं तो पूरे गांव में बाटूंगी लड्डू

मोहनी देवी ने कहा कि मेरे भाई जब यहां आए थे तो हमने साथ खाना खाया था। हिलेरी की जयपुर वाली ननद मोहनी ने उत्साह के साथ कहा कि अब भाभी अमेरिका की राष्ट्रपति बनीं तो पूरे गांव में जश्न का माहौल होगा और जैसा नाच गाना भाई के यहां आने के दौरान हुआ था वैसे ही नाच गाने के साथ पूरा गांव जीत की खुशियां मनाएगी। साथ ही हिलेरी के राष्ट्रपति बनते ही पूरे गांव में लड्डू बांटूंगी।

गांव में महिलाओं के साथ बिल ने लगाए थे ठुमके

जब क्लिंटन ने नायला दौरा किया था तो उन्होंने गांव की महिलाओं के साथ ठुमके भी लगाए। वहीं, उनके आने से नायला गांव को इंटरनेट से जुडऩे वाली पहली ग्राम पंचायत का गौरव हासिल हुआ। अब जब बिल क्लिंटन की पत्नी व पहली राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन चुनाव लड़ रही हैं तो मोहनी देवी के साथ साथ पूरा गांव हिलेरी की जीत के लिए दूआएं कर रहा हैं गांव के लोगों का कहना हैं हमारी दुआ है कि हिलेरी यह चुनाव जीते।

आमेर महल को देख थिरकने लगे थे क्लिंटन

बराक ओबामा से पहले अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन व उनकी पत्नी हिलेरी अपने भारत दौरे में जयपुर की कई बार तारीफ कर चुके हैं। क्लिंटन जब पिंकसिटी आते तो आमेर फोर्ट जरूर जाते। वे महल की आभा देख खुद को रोक नहीं पाए। होली और नई साल के मौके पर ठुमके भी लगाए थे।

LIVE TV