हिमाचल प्रदेश: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार का बड़ा एलान, 7 जून तक कर्फ्यू जारी

देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। ऐसे में यह राज्य सरकारों के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है।

इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से पाबंदिया लगा दी गई हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने आने वाली 7 जून तक राज्य में कोरोना कर्फ्यू का एलान कर दिया। इसी के साथ अन्य जरूरी पाबंदियों को भी लागू कर दिया गया है। जिसके बाद केवल सड़कों पर जरूरी सेवाओं से संबंधी लोग को ही छूट दी जाएगी। राज्य सरकार का यह फैसला कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए अहम माना जा रहा है।

LIVE TV